Menu
blogid : 2834 postid : 291

भारतीय बिंब-holi contest

वैचारिक प्रवाह
वैचारिक प्रवाह
  • 24 Posts
  • 472 Comments

नये वर्ष के आवाहन को कलियाँ भी आँखे खोल रहीं ,,

पक्छी कलकंठ मिलाते हैं झरनों के कोमल कलकल में ,
आन्दित प्रतिध्वनी गूंज रही जीवन दिगंत के अम्बर में ,,

किन्नरियाँ भी गायन करतीं अंतर्मन में उल्लास  लिए ,
शस्य श्यामला माँ  धरती भी सतरंगी श्रृंगार किये ,,

आलोक अरुण किरणों का है नई राह दिखलाता ,
नव प्रभात का मधुर पवन अवसाद हरण कर जाता ,,

विश्व देव सविता संवत्सर  भ्रमर गीत सब गाते हैं ,
पुलकित कदम्ब झूमे पलाश आन्न्दोत्शव सभी मनाते हैं ,,

पंचभूत औ महातत्व अनहत नाद सुनाते हैं ,

संवत्सर के आवाहन को सब आतुर हो जाते हैं ,,

**************जय भारत******************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh